आज आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब आज आपके पिताजी का जन्मदिन है। सबसे पहले हमारी तरफ से आपके पिताजी को जन्मदिन की बहुत बधाई। अगर आप यह जानना चाहते है,की अपने पिताजी को उनके जन्मदिन की बधाई कैसे दे तो हम आपको आज यह बताएँगे की कैसे आप अपने पिताजी को कैसे विश कर सकते है। आपका यह काम आसान करने के लिए हम लाये है Happy birthday wishes for Father in hindi इसकी मदत से आप अपने पिताजी को जन्मदिन की बधाइयाँ दे सकते है।
खुशनसीब होते है वह ,लोग जिनको अपने जन्मदाता का जन्मदिन मनाने का मौका मिलता है। जिसने आपको इस दुनिया में लाया उसका जन्मदिन मनाने में अलग ही मज़ा ही है। तो आप हमारे इस पोस्ट Happy birthday wishes for Father in hindi इसकी मदत से आप अपने पिताजी को उनके जन्मदिन की बधाइयाँ दे सकते है।
Happy Birthday wishes for Father
- मेरी जान मेरी जीवन की कुँजी मेरी पहचान है पिता।
मुझको ताकत देने वाले मेरे है अभिमान पिताजी ।
शायद उस रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे सारे मेरे कर्मों का,
उसकी सलामती उसकी नीमत उसका है वरदान मेरे प्यारे पिता।
आप को अंत:दिल से जन्मदिन की शुभकामनाये!!
2. पापा हर वादा पूरा करते हैं, ज़िंदगी भर क़र्ज़ चुकाते हैं |
मेरी एक हँसी के लिए, अपने सारे सुख दुःख भूल ही जाते हैं |
🎂🍫जन्मदिन मुबारक हो पापा🎂
3. जो भूले न भुला सके ❤️ प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,😘
आँखों 🧡 में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा दीं दुनिया संसार🌏
🌷🌺प्यारे पिताजी जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे और बहुत सारा दुलार।🌷🌺
4. मेरी प्रतिष्ठा मेरी प्रसिद्धि मेरी हैसियत
और मेरा सम्मान है मेरे पापा
मुझको साहस देने वाले
मेरी शान है मेरे पापा
जन्मदिन मुबारक हो पापा
5 . पिताजी पर में आज अपनी सारी खुशियाँ वार दूँ,
तोहफे दूँ या खुशियों का हार दूँ,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उन पर तो मैं अपना सारा जीवन वार दूं।
Happy Birthday Papaअपने
6. अपने सपनों को छोड़कर
आपने मेरे सपने सजाए,
खुश हूं मैं बहुत जो मैंने,
दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए।
Happy Birthday Papa
7. मेरी हर जिद को आपने किया पूरा,
मेरी हर चाहत को आपने किया पूरा,
मेरे सर पर है आपका हाथ
तभी कोई सपना नहीं रहा मेरा अधूरा।
हैप्पी बर्थडे पापा जी
8. शब्दों 👅 में वह बात ✊ नहीं, जो मैं अपने पिताजी की तारीफ कर सकूं,
वह जीवन भर संघर्ष करते आए हैं मुझे सारी खुशियां देने के लिए,
मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं सिर्फ एक बार उनके लिए कुछ तो कर सकूं,
🎂🍬🍫Happy birthday Dad!🎂🍬🍫
9. जन्म फिर कभी नहीं मिलता
इस ज़िंदगी में लोग मिलते हैं भीड़ में लेकिन
माता-पिता सामान मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा,
और मेरे मान है मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले,
मेरे अभिमान है मेरे पिता,
हैप्पी बर्थडे पापा।
10. हँसते हसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते है मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते है मेरे प्यारे पापा,
परी हूँ मैं पापा की,
और मेरे सबसे प्यारे दोस्त है पापा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा
11. उंगली पकड़कर चलना सिखाया हमको,
अपना चैन खोकर कर तस्सल्ली से सुलाया मुझको,
अपना आसु छुपाकर हंसाया हमको,
कैसे याद ना आता यह दिन हमको,
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई पापा।
12. दुनिया की हर खुशी आपको मिले,
हृदय में खुशियों के फूल खिले,
दुआ है मेरी भगवान से, आप ही
हर जीवन में मुझे पिताजी के रूप में आप मिले।
जन्मदिन मुबारक हो पापा जी!!!
13. जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है ,
मेलों पर कंधे पर लेकर चलने वाला मेरे पिता का पाँव है,
मिलता है जीवन में हर हँसी उनके होने से
जीवन भर उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
💐🌺हेप्पी बर्थ डे पापा💐🌺
14 . नसीब वाले होते जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है
सारी जिद पूरी हो जाती हैं
जब जीवन में पिता का हाथ होता है।
जन्मदिन मुबारक हो पापा
15. मेरी पहचान आप से पापा,
मेरी हर चाह आप से पापा,
कैसे कहूं आप मेरे लिए क्या हो
पापा मेरे लिए तो आप मेरी पूरी दुनिया आप हो पापा।
मेरे प्यारे पूजनीय पिताजी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy Birthday Papa
खुशनसीब होते है वह लोग जिनके सर पर पिता का हाथ होता है ,और जैसे की हम पहले भी बता चुके है , की उनसे भी ज़्यादा खुशनसीब होते है जिन्हे अपने पिता का जन्मदिन मनाने का मौका मिलता है।
तो आज आप इस पोस्ट Happy birthday wishes for Father in hindi की मदत से अपने पिताजी को शानदार सरप्राइज से सकते है।